Nira Se Loan Kaise Le आज के दौर भाग जीवन में हमें कुछ ना कुछ की जरूरत पड़ती ही रहती है और हम सभी जानते हैं कि जब भी कोई नौकरी हमें प्राप्त होती है तो हमें हर महीने की सैलरी मिलrती है लेकिन उस सैलरी के हिसाब से ज्यादा खर्च कर देते हैं लेकिन एक दिन ऐसा आता है कि हमें कोई सामान की जरूरत पड़ती है और हमारे पास पैसा ही नहीं होता है तो ऐसी सिचुएशन में हम काफी मुश्किल में आ जाते हैं.

खर्च अधिक होने के कारण ना तो हमारे पास सैलरी आने वाली होती है ना ही हमारे बैंक में कुछ पैसा होता है और ऐसी सिचुएशन में हम अपने अनुसार पैसा को खर्च नहीं कर पाते हैं तो ऐसी समस्या के लिए आप निरोग जैसे पोर्टल के माध्यम से कुछ ऋण प्राप्त कर सकते हैं और यह ऋण आपको EMI के तोर पे हर महीने जमा करना होता है.

आज के इस लेख में जानेंगे nira एप क्या है और इसे लोन कैसे लें और कितना लोन मिलेगा, इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है और कितने दिनों के लिए मिलेगा.

जैसा हम सभी को पता है कि जब भी कोई काम हो तो हम उस काम को पूरा करने के लिए पैसा की जरूरत होती है चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या होम लेना, जमीन लेनी हो या किसी भी तरह का संपत्ति में बढ़ावा देना हो, तो ऐसे सूचबेसन में पैसे की जरूरत पढ़ती है मगर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसा नहीं हैं.

Nira app क्या हैं

NIRA personal loan app है जिसके द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं. यह एक इंडियन एप्लीकेशन है इसकी खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन RBI NBFCs/Banks विनियमित हैं, यहां से आप personal loans Rs.1,00,000 तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Nira Loan App Se Loan Kaise Le

सभी को पता है कि इंटरनेट पर काफी सारे आर्टिकल वीडियो भड़े पढ़े हैं लेकिन आज इंटरनेट पर काफी सारे एप्लीकेशन या फिर साइट अवेलेबल है जहां पर तुरंत loan दे देते हैं हालांकि यहां पर इंटरेस्ट रेट काफी अधिक लगते हैं लेकिन पूरा दिन लोन अप्रूव कर दिया जाता है, वह दिए गए लोन अमाउंट सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Nira Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

यदि आप nira से ऋण राशि लेना चाहते हैं तो nira आपको 91 दिन के लिए लोन देता है और अधिकतम 24 महीने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ऋण राशि 5,000 रुपये से 1,00,000 रुपये, न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर): 24%, अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर: 36% लगेगा।

Nira से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

यदि आप nira loan एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको 91 दिनों के लिए लोन ब्याज दर 24% महीना ब्याज दर देनी होगी। अगर आप इससे ज्यादा महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट 36% प्रतिशत दर देना होगा.

Nira से लोन कौन- कौन ले सकता है?

किसी ने सच ही कहा है जिसके पास जितना होता है उसको उतना ही मिलता है और खास बात आज यहां पर यही होने वाली है कि यदि आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 12000 का सैलरी आना चाहिए .

यदि आप nira से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका उम्र 22 साल से ऊपर होना चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और हर महीने सैलरी भी आनी चाहिए यानी आपका कोई नौकरी होना चाहिए जहां से हर महीने पेमेंट आता हो।

उदाहरण

दोस्तों मान लीजिए आपने ₹14,999 के लिए लोन Apply करते हैं वह भी 6 महीने के लिये, तो आपको टोटल ₹16,613 देना होगा। Interest Rate (APR) = 36% लगेगा।

  • Loan amount: ₹14,999
  • Tenure: 6 months0
  • Interest Rate (APR) = 36% (on Reducing Principal Balance interest calculation)
  • Processing Fee (incl. GST) = ₹826
  • Interest amount = ₹2769 x 6 - ₹14999 = ₹1614(sample interest calculation)
  • Late Fee = ₹0 if paid on time
  • EMI: ₹ 2769
  • APR: 36%
  • Total Cost of Loan = Processing Fee + Interest Amount + Late Fee = ₹826 + ₹1614= ₹2440
  • Principal repayment amount = ₹14,999/- (same as amount borrowed)
  • Total repayment amount = Principal repayment amount + Interest Amount + Fee = ₹14,999 + ₹1614 + ₹0 = ₹16,613
Nira से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?
  • सेल्फी फोटो
  • पैन कार्ड
  • सैलरी पेमेंट स्लिप
  • स्थाई पता
Nira से लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
  1. सबसे पहले आपको nira Loan portal open करे।
  2. Apply बटन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  4. सेल्फी photo, जॉब कार्ड, पैन कार्ड फोटो अपलोड करे।
  5.  वास्तविक स्थाई पता डालें
  6. 3 मिनट में लोन अप्रुव कर दिया जाएगा।
Nira से Loan लेने के फायदे हैं?
  • Rs.1,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • RBI NBFCs बैंक द्वारा रजिस्टर हैं.
  • सीधे बैंक अकाउंट में लोन पैसा प्राप्त कर सकते हैं.
  • यहां से लोन लेने के लिए सौ परसेंट सिक्योर और safe है
Nira से Loan कैसे ले? ( nira Loan app se loan kaise milega)
  • सबसे पहले आपको nira site या app open करे.
  • भाषा सेलेक्ट करें.
  • लोन कितना लेना चाहते हैं और कितने महीनों के लिए लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें.
  • Terms & conditions and Privacy policy टिक मार्क लगाएंगे.
  • लोकेशन on करे.
  • मोबाइल नंबर डाले.
  • सैलरी अथवा बिजनेस / self employed
  • पर्सनल जानकारी भरे.
  • Purpose of loan पर क्लिक करें.
  • अब किस लिए लोन लेना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें.
  • कितना ऋण लेना चाहते हैं और कितने महीनों के लिए लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें.
  • अब अपनी कंपनी का ईमेल आईडी या आइडेंटी कार्ड अपलोड करें.
  • सेल्फी अपलोड करें.
  • पैन कार्ड अपलोड करें.
  • अपना स्थाई पता भरें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा,  उसे डालें.
  • अपने दोस्त या फैमिली में किसी भी व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर डाले.
  • बैंक अकाउंट number डाले.
  • IFSC Code डाले proceed पर क्लिक करे.
  • जो भी बैंक है वह बैंक सेलेक्ट करें.
  • बैंक स्टेटमेंट PDF file मे अपलोड करें.
  • Yes पर क्लिक करे
  • Aadhar Card number डाले.
  • अब आपको 2 से 24 घंटे तक के लिए वेट करना है और फिर आपको इस्लाम के तीन आपको संपर्क करेगा और फिर आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा.

Apply Online

FAQ

दोस्तो आप मे से काफी loan ग्राहक जानना चाहते हैं यदि हम ₹20,000 रुपए का लोन लेते हैं वह भी 12 महीने के लिए तो हमें हर महीना कितना पैसा जमा करना होगा, तो इसके लिए आपको हर महीना ₹1877 देना होगा।

यदि हम ₹50000 का loan लेते हैं वह भी 12 महीने के लिए तो हर महीना कितना EMI देना होगा. तो इसके लिए आपको हर महीने ₹4692 जमा करना होगा।

मगर आप मे से काफी व्यक्ति यह सोच रहे हैं कि नहीं हमको एक लाख का लोन लेना है वह भी 1 साल के लिए तो इसके लिए कितना ब्याज लगेगा और कितना टोटल देना होगा

यदि एक लाख लोन लेते हैं वह भी 1 साल के लिए तो आपको ब्याज ₹12620 लगेगा जिसका टोटल पैसा ₹112620 देना होगा इसका हर महीना एमआई ₹9385 जमा करना होगा.

इसे भी देखे :- 


अंतिम बात :-

हमने जनाना कि Nira से Loan कैसे ले और इसके लिए अप्लाई कैसे करें और इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा और कितना EMI प्रतिमाह पेमेंट भुगतान करना होगा इन सभी के बारे में हमने जाना।

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह nira app se loan kaise le आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तू नीचे कमेंट करके बता है उस सवाल का तुरंत ही जवाब मिलेगा और आपसे अनुरोध करते हैं कि यह दादी कल को अपने फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप बहुत दोस्तों तक जरूर शेयर करते हैं जो कि लोन के लिए इधर उधर भटक रहे.