LoanPe Loan app se loan kaise le आज कि इस लेख में शेयर करने वाले हैं कि 50,000 से 5 लाख तक का लोन कैसे ले सकते हैं जी हां फ्रेंड आप मे से काफी ऐसे व्यक्ति थे जो इंटरनेट पर इस तरह का प्रश्न सर्च कर रहे थे इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको इस लेख के माध्यम से लोन के बारे में बताया जाए.

जैसा हम सभी जानते ही हैं कि आज के समय में हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा की बहुत ही आवश्यक होती है और ऐसे में कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास पैसा ना होने के कारण वह अपने जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसा नहीं है कि आप पैसा के बारे में सोचते हैं या फिर पैसा हमे कैसे मिलेगा, आज के समय में बहुत से लोग अलग-अलग सेक्टर में पैसा के बारे में सर्च करते हैं और पैसा कहां मिलेगा कौन देगा इन सभी के बारे में सोचते रहते हैं मगर यह सब आप बिल्कुल भी ना करें क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसा के नाम पर लोगों को झूठे वादे में फंसा देते हैं।

यदि पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप एक सही आर्टिकल पर है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में 50000 से 5 लाख तक का लोन कैसे ले, इसी के ऊपर पूरी जानकारी शेयर करेंगे और इसका एमआई कैसे जमा करना है कितना महीना जमा करना होगा क्या-क्या लगेगा और कब पैसा मिलेगा इन सभी के बारे में पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं.

अगर आप loan के बारे में सोच रहे हैं कि नहीं हमें परसनल लोन लेना है और अपने बिजनेस या फिर अपनी जरूरतों को पूरा करना है तो आप यहां से आवेदन कर सकते हैं.

LoanPe क्या है
LoanPe Loan App Apply Online In India

इस एप्स का नाम हैं LoanPe यहां पर आपको पर्सनल लोन दिया जाता है और कोई भी इस लोगों को प्राप्त कर सकते हैं और नीचे हमको बताएं कि इसके लिए कितना वर्ष होना चाहिए और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे और कैसे आवेदन करना हैं

जो 62 days से 6 महीने अवधि के लिए 20% प्रति प्रतिवर्ष के ब्याज पर छोटे-टिकट वाले पर्सनल लोन की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

इसे भी देखे :- cash money Loan app se loan kaise milega 

loan का लाभ सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं (पारदर्शिता: आरबीआई द्वारा प्रमाणित एनबीएफसी/बैंकों से ऋण हमारे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। हम जिन एनबीएफसी/बैंकों के साथ काम करते हैं वे हैं इस एप्लीकेशन से 5,0000 से लेकर 5 लाख तक लोन लेै सकते हैं।

LoanPe Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

Loanpe से कितना दिनों के लिए लोन ले सकते है और अधिकतम कितना दिन तक लोन दे सकता है तो यहां से हमें 62 days-180days के लिए लोन देती है।

LoanPe से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

यदि आप LoanPe एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको 3% प्रतिदिन महीने ब्याज दर 20% सालाना ब्याज दर देनी होगी।

LoanPe से लोन कौन- कौन ले सकता है?

यदि आप Loanpe एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इस का कहना है कि इस application से वही लोग लोन ले सकता है जो भारत के नागरिक हो, जिसकी उम्र 21 से 50 वर्ष तक ले सकते है मासिक आय का स्रोत होना चाहिए.

उदाहरण

दोस्तों मान लीजिए आपने ₹ 50,000 रुपए का लोन 20% सालाना ब्याज दर पर 12 महीने के लिए लिया है तो आपको ₹ 55,581 रुपए चुकाने होगे |

  • Loan amount: ₹ 50,000
  • Tenure: 12 months
  • Interest Rate: 20% per annum
  • Processing Fee: ₹ 1,250 (2.5%)
  • New customer onboarding Fee: ₹ 200
  • GST on Processing and Onboarding Fees: ₹ 261
  • Total Interest: ₹ 5,581
  • EMI: ₹ 4,632
  • APR: 23.2%
  • Loan amount is ₹ 50,000. Disbursed amount is ₹ 48,289.
  • Total loan repayment amount is ₹ 55,581.
Loanpe से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?
  1. PAN Card
  2. Aadhar Card
  3. Bank passbook
Loanpe से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
  1. सबसे पहले आपको LoanPe इंस्टॉल करे.
  2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो अपलोड करना होगा।
  4. उसके बाद आप उसमें अपनी बेसिक जानकारी भरें।
  5. 15 मिनट में लोन अप्रुव कर दिया जाएगा।
Loanpe से Loan लेने के फायदे हैं?

भारत के अग्रणी डिजिटल मोबाइल लोन प्लेटफॉर्म हैं। यह एप्लीकेशन दवा करती है आरबीआई द्वारा प्रमाणित एनबीएफसी/बैंकों से ऋण हमारे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। हम जिन एनबीएफसी/बैंकों के साथ काम करते हैं वे हैं

  • क्रेज़ीबी सर्विसेज प्रा लिमिटेड.
  • आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड.
  • इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड.
  • फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड.
  • विवृति कैपिटल प्रा। लिमिटेड.
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड.
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड.
  • एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड.
  • वेस्टर्न कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड.
  • चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड.
  • पेयू फाइनेंस इंडिया प्रा। लिमिटेड.
  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड.

यह 15 मिनट में ही लोन अप्रुव कर देती है। इस एप्प से लोन लेने पर आपको बहुत कम दस्तावेज देने होगे।

LoanPe से Loan कैसे ले?
  • सबसे पहले आपको LoanPe open करे।
  • I am agree पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद अपना बेसिक जानकारी भरें।बैंक नाम, बैंक अकाउंट, IFSC कोड देना होगा।
  • अब आपके सामने अमाउंट का ऑप्शन आ जाएगा तो जितना भी आप लोन लेना चाहते हैं उतना टाइप कर देना हैं।
  • लोन अप्रुव कर दिया जाएगा।

यह थी loan कैसे ले और Apply कैसे करें, उम्मीद है कि आप लोग के लिये Apply किये होंगे, और हम आपको बता दूं यदि लोन देने से पहले कुछ पैसा मांगता है तो आपको पैसा नहीं देना हैं क्योंकि बहुत से ऐसे लोन एप्लीकेशन है जो fack होते है तो ऐसे सारे एप्लीकेशन से बचे और एक सुरक्षित ऑप्शन सेलेक्ट करें।

इसे भी देखे :- Nira Loan app se loan Apply Online kaise kare

अंतिम बात :-

आज हमने जनाना कि loanpe से Loan कैसे ले और इसके लिए अप्लाई कैसे करें और इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा और कितना प्रति महीना पेमेंट भुगतान करना होगा इन सभी के बारे में आज हमने जाने,

दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह LoanPe Loan app se loan kaise le आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा ऐसे में आप इस आर्टिकल में जान चुके होंगे, Loanpe से आप कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं, Loan पे से आप कितने % ब्याज की दर पर लोन ले सकते हैं, LoanPe से लोन लेने केे लिए आवेदन कैसे करें।